नवयुवक संस्कृतिक संघ लक्ष्मीपुर के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई
नवयुवक संस्कृतिक संघ लक्ष्मीपुर के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
नौडीहा बाजार प्रखंड में नवयुवक संस्कृतिक संघ लक्ष्मीपुर के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र पावन पर्व के शुभ अवसर पर नवरात्र के प्रथम दिन भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ देवी मंडप प्रांगण लक्ष्मीपुर में आचार्य नरेंद्र पाठक के द्वारापूजा अर्चना के बाद कमेटी के वरिष्ठ अभिभावक गणेश प्रसाद सिंह एवं सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सामूहिक रूप से पिता काटकर एवं नारियल फोड़कर शुरूआत किया गया। कलश की शोभायात्रा मोर नदी से जल उठाकर नसों ,रजहा, केंदुवाडीह होते हुए मेदनीपुर के रास्ते पुनः लक्ष्मीपुर देवी मंडप के प्रांगण में सभी कलश को उपस्थापित किया गया। मौके पर सुनील कुमार सिंह (अध्यक्ष ), रवि कुमार सिंह (बीपीओ), प्रदीप कुमार सिंह वीरेंद्र सिंह रोहित कुमार शशि कुमार शंभू शर्मा , बीटू सिंह,जोगिंदर सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।
