दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी थाना प्रभारी
खरौंधी थाना में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के लिए।
बैठक में विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि, एवं समस्त गणमान्य नागरिक, विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे. थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. उन्होंने पूजा समितियों से अपील की वे सभी सरकार का दिशा-निर्देशों का पालन करें, विशेषकर जुलूस के दौरान और पंडालों के निर्माण में सुरक्षा का ध्यान रखें. थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों को अपील किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
बैठक में जुलूस के रूट और पंडालों के स्थान को लेकर भी चर्चा हुई, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता खुला रहे. समिति के सदस्यों ने प्रशासन को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने को बोला. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों से अपील की वे त्योहार को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं और पुलिस प्रशासन को सहयोग करे ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. बैठक मे जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान , उप प्रमुख देवदत प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास,राजकेश्वर यादव, देवकुमार यादव, वृजबिहारी द्विवेदी,विवेकानंद यादव, मुखिया रामगहन मेहता, मूजीब अंसारी, अजय मेहता,आलीम अंसारी, उपेंद्र भारती, बसंत कुमार यादव , जितेंद्र प्रसाद यादव, रामनाथ बैठा, धर्मेंद्र पासवान, निरंजन सिंह आदि लोग मौजूद थे.