खेल भावना ही अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होती है- लाल मोती नाथ शाहदेव

0

खेल भावना ही अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होती है- लाल मोती नाथ शाहदेव

झारखंड मुक्ति मोर्चा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

 

महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी वही है ,जो पूरे खेल भावना से खेले। उन्होंने कहा कि जीत हार तो खेल का एक अंग है। परंतु जीत हार से ऊपर खेल भावना होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल के दुनिया में भी उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। झारखंड के ही कई खिलाड़ियों ने आज खेल के माध्यम से हमारे राज्य का नाम पूरे दुनिया में उज्जवल किया है। झारखंड सरकार भी खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है ।इसलिए सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ-साथ पूरे लगन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करें। इस मौके पर जिला सचिव शमसूल होदा, लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करवाया। प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच संत जोसेफ स्कूल की टीम और महुआडांड़ की टीम के बीच खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *