महुआडांड: एसडीपीओ कार्यालय में ‘जन शिकायत समाधान’ शिविर का किया गया आयोजन।

महुआडांड: एसडीपीओ कार्यालय में ‘जन शिकायत समाधान’ शिविर का किया गया आयोजन।
राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को महुआडांड एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस द्वारा ‘जन शिकायत समाधान’ कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। जन शिकायत समाधान शिविर में महुआडांड एसडीएम रतन कुमार सिंह, एसडीपीओ हिमांशु चन्द्र मांझी, बीडीओ अमरेन डांग, गारू सीओ दिनेश कुमार मिश्र, महुआडांड थाना प्रभारी अवनीश कुमार, महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी, नेतरहाट थाना प्रभारी अरविन्द हेरेंज, गारू थाना प्रभारी सोनु कुमार, बारेसांढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार, एसआई प्रभात कुमार, महुआडांड एसआई इन्द्रदेव राजवार, एसआई राकेश कुमार महतो, एएसआई उमेश प्रसाद मेहता, महुआडांड अंचल निरीक्षक गौतम कुमार लकड़ा आदि प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर मौजूद महुआडांड एसडीएम रतन कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है। प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी प्राथमिकता है
‘जन शिकायत समाधान शिविर’ में चार थानों से ग्रामीणो के द्वारा कुल 18 आवेदन दिए गए। जन शिकायत शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगों की समस्यायें ध्यान से सुने एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया।
इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड एसडीपीओ हिमांशु चन्द्र मांझी ने बताया कि प्राप्त आवेदन में महुआडांड थाना से 16, गारू थाना से 1 एवं बारेसांढ़ थाना से 1 कुल 18 आवेदन है। जिसमे जमीन विवाद से संबंधित 9, मारपीट से संबंधित 3 एवं विविध 6 कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में प्राप्त सभी आवेदन की जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी। शिविर में उपस्थित लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा होगा।