नशीला पदार्थ खिला कर मोबाइल और पर्स की लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी

नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल फोन और पर्स लुट-पाट
केतार। ट्रेनों में यात्रीओं को नशीला पदार्थ खिलाकर लुट-पाट की घटनाएं थम नहीं रही है। अमृतसर से काम कर अपने घर केतार लौट रहे युवक लुट-पाट का शिकार हो गया। जानकारी देते हुए भुक्तभोगी बलिगढ़़ गांव निवासी रामदेनी सिंह का पुत्र आशिष कुमार सिंह ने बताया की ट्रेन में प्रयागराज स्टेशन पर चार युवक ट्रेन पर चढ़े बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया की उसे विंढमगंज जाना है। इसी क्रम में रात्रि में उन लोगों ने मुझे पीने के लिए पानी दिया, पानी पीने के पश्चात मुझे निंद आ गया। जब टाटानगर स्टेशन पर मुझे सफाई कर्मीयों ने उठाया तो मेरा मोबाइल फोन और नगद रूपए और पर्स गायब था। भुक्तभोगी युवक मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए केतार थाना आया था। यहां बताया गया की रेलवे पुलिस थाना में इसका प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है।।