*रात्रि में निजी घर निर्माण को तोड़फोड़ *ठाह कर प्लेन कर दिया

*रात्रि में निजी घर निर्माण को तोड़फोड़ *ठाह कर प्लेन कर दिया
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पंचायत रेवारातू ग्राम रेवारातू मे रात्रि में एक चौंकाने वाली घटना को उसी ग्राम के बुधन मोची और उनके सहयोग के द्वारा रामावतार साव पिता स्वर्गीय वजीर साव के निजी नव निर्माण घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की। घटना में घर की दीवारें और दरवाजे क्षतिग्रस्त करते हुए 7 फीट दीवाल को प्लेन कर दिया गया, राम अवतार साव ने बताया कि पूर्व से ही जमीन पर विवाद था लेकिन पंचायत मुखिया सरपंच के द्वारा फैसला को भी उन्होंने नहीं माना।
पीड़ित ने बताया कि रात्रि में वह अपने घर में सो रहे थे तभी बुधन मोची अपने लोगों के साथ हमला किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने तलवार भाला के साथ थे किसी तरह से हम लोगों ने वहां से अपनी जान बचाकर भाग गए ,
नव निर्माण घर का दीवाल को ही पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए रात्रि में ही भाग निकले।
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने सुरक्षा की मांग की है और पुलिस से हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।