पांकी में 8 सितंबर को होगी विश्वकर्मा समाज की बैठक – विनोद शर्मा

पांकी में 8 सितंबर को होगी विश्वकर्मा समाज की बैठक – विनोद शर्मा
पलामू जिला विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने पांकी में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि पलामू जिला के सभी प्रखंडों में विश्वकर्मा समाज का गठन किया जाएगा। इसकी शुरुआत पांकी से की जा रही है, उन्होंने बताया कि आगामी 8 सितम्बर रविवार को पांकी के कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय पांकी के प्रांगण में विश्वकर्मा समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक होगी जिसमें प्रखंड कमिटी का भी विस्तार किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विश्वकर्मा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित देवराज शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित होंगे। उन्होंने सभी विश्वकर्मा समाज के बहनों भाइयों से उक्त बैठक में शामिल होने की अपील कि है ताकि समाज को सशक्त एवं मजबूत किया जा सके।