हुसैनाबाद और हैदरनगर में चार प्रमुख पुलों के निर्माण को मिली स्वीकृति

हुसैनाबाद व हैदरनगर में चार महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण की मिली स्वीकृति
जल्द निकली जायेगी निविदा
हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड के विभिन्न सड़कों के नदी नालों पर चार पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने प्रदान कर दिया है। स्वीकृति पत्र पर 30 अगस्त की तिथि अंकित है। इस संबंध में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि हुसैनाबाद के पोलडीह जगदीशपुर में कररबार नदी पर पुल निर्माण के लिए 2.83 करोड़, सांडा के तुलसीखंड में हड़ही नदी पर पुल निर्माण के लिए 2.58 करोड़, ग्राम सबानो ने कार्रबार नदी पर पुल निर्माण के लिए 4.39 करोड़ व हैदरनगर के परता में मुरही नाला पर पुल निर्माण कार्य के लिए 1.36 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द निविदा निकल जायेगी। चारों पुलों का निर्माण हो जाने से उन क्षेत्रों में आवा गमन की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। श्री सिंह ने बताया कि सभी समस्याओं पर उनकी नजर रहती है। ग्रामीणों के द्वारा की जाने वाली मांगों को वह गंभीरता से लेने का काम करते हैं। प्रक्रिया में समय लगता है। प्रक्रिया के बाद योजनाओं को धरातल पर उतारने में वह कोई कसर नहीं छोड़ते। दिन रात जनता की एक एक समस्या का समाधान कराने में जुटे रहते हैं।