इस देश ने ‘एक्स’ पर लगाया बैन, कई गंभीर आरोप!

सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पहले ट्विटर) ने ब्राजील में कानूनी अधिकारी की नियुक्ति के लिए मना करने कर दिया, जिसके बाद वहां के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस ने पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश जारी किया है. जिस्टिस ने बुधवार (30 अगस्त 2024) को एलन मस्क की इस कंपनी को 24 घंटे के भीतर कानूनी अधिकारी नियुक्त करने की डेडलाइन दी थी. इससे पहले एक्स ने अपने पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलने का दावा करते हुए 17 अगस्त को अपना ऑफिस बंद कर दिया था.