पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रान्त देश की सरकार और सेना के खिलाफ विद्रोह का केंद्र बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर डॉक्टर महरंग बलोच हैं. बलूच यकजहती समिति (बीवाईसी) की नेता महरंग भी अपने प्रान्त बलूचिस्तान के लोगों के हकों के लिए एक दशक से ज्यादा समय से लड़ रही हैं.