जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले पाकिस्तान की नई चाल, अटारी-वाघा बॉर्डर पर ‘गिलानी’ की तस्वीर लगाई

पाकिस्तान ने अटारी (भारत) और वाघा (पाकिस्तान) में संयुक्त चेक पोस्ट पर झंडा उतारने के समारोह स्थल पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दिवंगत कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की एक बड़ी तस्वीर लगाई है. सीमा पर सैयद अली शाह गिलानी की तस्वीर का प्रदर्शन ऐसे समय में किया गया है, जब हाल ही में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का एलान किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने भारत-पाकिस्तान भू-राजनीति विशेषज्ञ रविंदर सिंह के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इसे ‘भारत को लक्षित करके जानबूझकर किया गया उकसावा कहा है.’ गिलानी कश्मीरी अलगाववादी आंदोलन में एक प्रमुख और बेहद विवादित व्यक्ति थे. ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उनकी तस्वीर प्रदर्शित करना, तनाव पैदा करने और भारत की तरफ से प्रतिक्रिया लेने के उद्देश्य से किया जा सकता है.’