पत्नी के इनकार से गुस्साए पति ने उठाया खौफनाक कदम

लुधियाना में एक शख्स ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रोज शराब पीता था। उसके शराब पीने के कारण अक्सर घर में लड़ाई होती रहती थी। आपको बता दें कि ये घटना टिब्बा रोड के सुभाष नगर की है।
मृतक की पहचान शिव शंकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। हाल ही में जब शिव शंकर को उसकी पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शिव शंकर राजमिस्त्री का काम करता था। वह आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था। उनके 4 बच्चे हैं। पत्नी श्वेता एक फैक्ट्री में काम करती है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की पत्नी श्वेता काम से घर लौटी। तभी उसने देखा कि उसका पति फंदे से लटका हुआ है तो उसने मकान मालिक और टिब्बा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया।