यूक्रेन के राष्ट्रपति को PM मोदी का सन्देश: ‘युद्ध में भारत का रुख कभी न्यूट्रल नहीं था’ – जानें इसके पीछे की वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए. अधिकारियों ने बताया कि ये समझौते कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता के क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करेंगे.
1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है और उनकी यह यात्रा रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव के ताजा सैन्य हमले के बीच हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत ‘तटस्थ या उदासीन दर्शक’ नहीं रहा और हमेशा शांति के पक्ष में रहा.