भाजपा नेता का युवा आक्रोश रैली से पहले विभिन्न इलाकों में व्यापक दौरा
युवा आक्रोश रैली को ले भाजपा नेता ने कई इलाकों का किया भ्रमण
गिरिडीह. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के बदडीहा में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रांची में आहूत युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए आह्वान किया. साथ ही स्थानीय जनसमस्याओं को सुना. इसी नीमित उपस्थित ग्रामीणों के बीच छाता वितरण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए श्री साव ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की युवा शक्ति, मजदूर, किसान, छात्र सभी परेशान हैं. सभी लोग इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ कमर कस चुके हैं. कहा कि इस सरकार ने जनता को ग्रीन कार्ड से राशन देने की बात की थी, लेकिन इस पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. श्री साव ने कहा कि झामुमो सरकार लोगों को प्रलोभन देकर सत्ता में बने रहना चाहती है. मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को महज प्रलोभन दिया जा रहा है. उन्होंने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार पर भी निशाना साधा. मौके पर राजेश जायसवाल आदि मौजूद थे.
