राजा हरिश्चंद्र घाट में प्रतिदिन निजी खर्च से पानी भेजेंगी: —–अरुणा शंकर

निजी खर्च से राजा हरिश्चंद्र घाट में प्रतिदिन भेजूंगी पानी.. अरुणा शंकर
बाबू भाई का जाना दुखद l
मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने आज राजा हरिश्चंद्र घाट जाकर आनंद कुमार बाबू उर्फ बाबू भाई चंद्रवंशी का अंतिम दर्शन कि l प्रथम महापौर ने कहा एक मिलनसार व्यक्ति हम सबों के बीच नहीं रहे उनकी कमी सबों को खलेगी भगवान उनकी आत्मा को शांति दे l प्रथम महापौर ने राजा हरिश्चंद्र घाट की व्यवस्था को भी देखा और कहा चुकी मुझे यहां आने का मौका नहीं मिलता मैं घर पर ही जाकर किसी के यहां कोई घटना होने पर अंतिम दर्शन कर लेती लेकिन आज यहां आने पर पता चला की नदी के किनारे होने के बावजूद राजा हरिश्चंद्र घाट में पानी की बहुत समस्या हो रही l हरिशचंद्र घाट में बोरिंग जो मैंने कराई थी उसमें 700 फीट में भी पानी नहीं l प्रथम महापौर ने कहा मैं दो-तीन दिनों के अंदर अपने निजी खर्च से प्रतिदिन सुबह शाम टैंकर से पानी भेजूंगी l प्रथम महापौर ने चेंबर के प्रशंसा करते हुए कहा आज चेंबर के सदस्यों के बदौलत हमारा हरिश्चंद्र घाट स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित है और मात्र 3500 रुपए में सफाई से लेकर डोमराजा तक लकड़ी सहित व्यवस्था दी जा रही है जो प्रशंसनीय है l