18 साल के लड़के ने सड़क पर मचाया आतंक, मस्जिद के बाहर कई लोगो को मारा चाकू

तुर्की में सोमवार (12 अगस्त) को एक मस्जिद के बाहर 18 वर्षीय एक लड़के ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. हमलावर ने हेलमेट लगाया हुआ था और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह नाजी विचारधारा से प्रभावित बताया गया है.
सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी लड़के ने लोगों पर चाकूओं से हमले की घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाइव स्ट्रीम भी किया. वीडियो में उसे एक लंबे धारदार चाकू के साथ देखा जा सकता है. हाथ में चाकू लिए हमलावर एस्केशिहिर शहर में एक मस्जिद के बाहर बने बगीचे में लोगों को अपना निशाना बना रहा है. हालांकि, जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिलती है, वो उसे गिरफ्तार कर लेती है.