क्या 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाएगा बांग्लादेश

बांग्लादेश में राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं. तख्तापलट के बाद इस्तीफा दे चुकीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ कर भारत आ गई हैं. बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. इसी बीच कई पार्टियों ने अंतरिम सरकार से आग्रह किया है कि अब 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के तौर ना मनाया जाए.
बांग्लादेश सरकार के नए मुखिया मोहम्मद यूनुस से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP)और जमात-ए-इस्लामी सहित कई राजनीतिक दलों ने हाल में ही मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराए जाने से लेकर कई मुद्दों पर बात की.