अरशद नदीम की जीत पर पीएम नवाज शरीफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

पाकिस्तान के अरशद नदीम को पेरिस में आयोजित ओलंपिक जेवलिन थ्रो स्पर्धा में नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है. दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भारत से लेकर पाकिस्तान तक में चर्चाएं हैं.
हालांकि इसे लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.