गाजा में नमाज पढ़ने के दौरान इजराइल ने दागे रॉकेट, 100 लोगों की हुई मौत

इजरायल-गाजा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब ताजा हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर के मध्य में एक स्कूल पर इजरायल ने हमला किया, जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल पर 3 रॉकेट उस समय गिरे, जब लोग सुबह की प्रार्थना कर रहे थे. इस इमारत का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को आश्रय देने के लिए किया जा रहा था. गाजा शहर के दाराज क्षेत्र में अल-तबिन स्कूल पर इजरायली हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं.