बांग्लादेश से पाकिस्तान की तुलना पर भड़के सेवा प्रमुख असीम मुनीर

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के पीछे अमेरिका और पाकिस्तान का हाथ होने का शक है. शेख हसीना के इस्तीफे से पाकिस्तान और अमेरिका काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल मचा है. लोग पाकिस्तान की तुलना बांग्लादेश से कर रहे हैं, जिसके बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि भले ही उनका देश नकदी संकट से जूझ रहा हो लेकिन पाकिस्तान की तुलना बांग्लादेश से की जाएगी तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. सेना प्रमुख ने कहा कि राष्ट्र की अखंडता के लिए वे हमेशा तत्पर हैं.
दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अराजकता पैदा करने वालों के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल इस तरह के किसी भी कदम को विफल करने में सक्षम हैं. माना जा रहा है कि मुनीर की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम मीम्स के बाद आई है, जिसमें पाकिस्तान की तुलना बांग्लादेश से की जा रही है. बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया है कि 15 सालों से सत्ता पर काबिज शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. शेख हसीना को बांग्लादेश की सेना ने 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था.