शेख हसीना के बेटे साजिब लड़ेंगे बांग्लादेश में चुनाव

बांग्लादेश में हुई सियासी उथल-पुथल के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने राजनीति में आने की इच्छाएं जाहिर की हैं. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में उतरने के लिए तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉय ने पहले कहा था कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अब उन्होंने कहा कि मैं पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा करूंगा. अगर मुझे राजनीति में उतरने की जरूरत पड़ी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. दरअसल, शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद उनकी पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर भी हमले हो रहे हैं, ऐसे में सजीब वाजेद का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, सजीब ने कहा कि मेरी मां राजनीति से संन्यास ले लेतीं, मेरी रुचि कभी राजनीतिक नहीं रही और मैं अमेरिका में बस गया था, लेकिन पिछले दिनों से बिगड़ी स्थिति ने मुझे सक्रिय कर दिया. अब मैं सबसे आगे खड़ा हूं.