एनआईए ने की दो आरोपियों से पूछताछ, कई जगहों के लिए तलाशी

NIA ने दो आरोपियों से की पूछताछ, 29 से ज्यादा जगहों की ली तलाशी
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के NIA दो आरोपियों का निरीक्षण करने के लिए उन्हें घटनास्थल पर ले आई। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि कैफे विस्फोट की जांच के दौरान एनआईए ने देश भर में 29 से अधिक स्थानों पर व्यापक तलाशी की है। कैफे के बाहर तैनात भारी पुलिस उपस्थिति के बीच निरीक्षण किया गया और आसपास के क्षेत्र में बैरिकेड्स भी लगाए गए।