संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार्जशीट पर लिया संज्ञान
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में 7 जून को पुलिस ने सभी 6 गिरफ्तार आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत के खिलाफ करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. बता दें कि संसद के नए भवन पर 2001 के आतंकी हमले की बरसी के दिन पिछले साल 13 दिसंबर को सुरक्षा में लापरवाही की घटना हुई थी. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो आरोपी सदन के भीतर कूद गए थे और उन्होंने ‘केन’ के जरिए पीले रंग का धुआं फैला दिया था.
