शत्रुधन कुमार शत्रु ने कहा – वायनाड में भूस्खलन में मौत के लिए खुद मानव जिम्मेदार

0

वायनाड में भूस्खलन से सैकड़ों की मौत के लिए खूद मानव जिम्मेदार: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

1 अगस्त 2024(मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर केरल के वायनाड में अभूतपूर्व भूस्खलन की घटना में 165 लोगों की दुखद मौत व भारी संख्या में घायल व गायब होने की घटना पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि चाहे वायनाड के भूस्खलन की घटना हो अथवा केदारनाथ में बादल फटने की घटना हो,इसके लिए अंध औद्योगीकरण व मशीनीकरण के इस दौर में मानव द्वारा प्रकृति व पर्यावरण के साथ भीषण खिलवाड़ की प्रवृति ही जिम्मेदार है‌‌।
बयान में उन्होंने दिल्ली के राजेंद्र नगर में अनधिकृत तरीके से भूतल में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर में पानी के तेज बहाव से यूपीएससी के तीन प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों की डूबने से मौत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष ने झारखण्ड के चक्रधरपुर रेल डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल के डिरेल होने से दो व्यक्तियों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के हर कोने में बार-बार घटित हो रही रेल दूर्घटनाओं के बावजूद भी अक्षम रेल मंत्री का अपने पद पर बना रहना राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा है। झारखण्ड के विभिन्न जिलों में बज्रपात की घटनाओं में लोगों के हृदयविदारक मौत से झारखण्ड क्रांति मंच परिवार आहत हैं।हम केन्द्र व सम्बन्धित राज्य सरकारों से उपरोक्त सभी घटनाओं में मारे गए लोगों के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा व रिहैबिलिटेशन की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *