धुरकी पुलिस ने चार अभियुक्तों को अलग अलग धराओं में गिरफ्तार कर भेजा जेल

धुरकी पुलिस ने चार अभियुक्तों को अलग अलग धराओं में गिरफ्तार कर भेजा जेल
धुरकी थाना पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है धुरकी थाना प्रभारी ने बताया कि 1. शशिकांत पांडे, पिता सत्येंद्र देव पांडे, ग्राम शारदा, 2. कुंज बिहारी गुप्ता, पिता विश्वनाथ साव, ग्राम मिरचैया, 3. प्रभु कोरवा, पिता रामकेश कोरवा, ग्राम फटपानी तेनुआही टोला, तथा धुरकी थाना कांड संख्या 106/24 के नामजद अभियुक्त इसहाक अंसारी पिता स्वर्गीय सादिक मियां ग्राम करवा पहाड़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में जेल भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशानुसार वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर छापामारी किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताए की इस तरह की छापामारी जारी रहेगी। छापामारी दल में सब थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बिकु कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव एवं थाना पुलिस सामिल थे।