भाकपा माले ने चारु मजूमदार का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया।

भाकपा माले ने चारु मजूमदार का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया।
भाकपा माले का संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार का 52वाँ शहादत दिवस को भाकपा माले ने संकल्प दिवस के रूप में 28 से 31 जुलाई तक सभी ब्रांचों में संकल्प दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया है। आज लालचंद साहू भवन भाकपा माले जिला कार्यालय में उनके शहादत को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चारु मजूमदार जमींदारी प्रथा के खिलाफ देश में जमींदारों के द्वारा शोषण को खत्मा के लिए पूरे देश भर में किसान आंदोलन को तेज कर दिए थे।पूंजीवादी ,जाति व्यवस्था और शोषण मुक्ति समाज के लड़ाई को आगे बढ़ाते रहे। उस समय सत्ता संरक्षण पुलिस ने उन्हें मार दिया। आज बेहतर मजदूर किसानों महिलाओं छात्र नौजवानों पर बढ़ते हमले के खिलाफ लड़ाई के हिस्सा में भाग लेने,जाति उत्पीड़न ,महिला उत्पीड़न के खिलाफ बेहतर समाज के निर्माण में लगे लाखों लोगों का प्रेणना का श्रोत है। भाजपा शासन काल में फिर से जनता पर जुल्म बढ़ा है। चारु मजूमदार का प्रेरणा लेते हुए भाजपा के खिलाफ माले लड़ाई को तेज करेगी।
मौके पर भाजपा वाले जिला कार्यकारी सचिव रविंद्र भुइयां, त्रिलोकी नाथ,झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ के राज्य अध्यक्ष अनीता देवी,पांकी मध्य जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी,नर्वदेश्वर सिंह सरफराज आलम तस्मीना खातून रेखा देवी मंजू देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।