कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं’

NAACP के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं. हालांकि यह बयान देते हुए उनका लहजा मजाकिया था, लेकिन जिस तरह से बाइडेन को उनकी सेहत की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति रेस से बाहर रहने की मांग की जा रही उसके बाद इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, ‘कमला हैरिस न सिर्फ बेहतरीन उप राष्ट्रपति हैं बल्कि वह अमेरिका की बेहतरीन राष्ट्रपति भी हो सकती हैं.’ बता दें कि अगर जो बाइडेन राष्ट्रपति की रेस से हट जाते हैं तो कमला हैरिस सबसे प्रबल दावेदार हैं. हालांकि बाइडेन प्रशासन में उनकी भूमिका को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं.