एम.के. डी.ए.वी. में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन हेतु संभाग ( क्लस्टर )स्तरीय हुई बैठक

0

एम.के. डी.ए.वी. में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन हेतु संभाग ( क्लस्टर )स्तरीय हुई बैठक ।

1 जुलाई 2024 डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई से संबंध डी.ए.वी. विद्यालयों के प्राचार्य के साथ सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी. एन. खान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सत्र 2024- 25 के लिए डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स को कलस्टर स्तर पर संपन्न कराने हेतु योजना की रूपरेखा तैयार की गई,जो कि 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच संपन्न होगी। ज्ञात हो कि डी.ए.वी.नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता तीन स्तरों पर हर वर्ष आयोजित होती है- संभाग (कलस्टर स्तर),क्षेत्रीय स्तर,एवं राष्ट्रीय स्तर पर । इस महत्वपूर्ण बैठक में डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स क्षेत्र आई के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉक्टर आर.के. साहू,लोहरदगा से श्री जी. पी. झा,लातेहार से श्री जी. के. सहाय, भवनाथपुर से श्री राजेंद्र सचदेवा,गढ़वा से श्री अजय कुमार चौबे, सिमडेगा से श्री सुजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे ।
डी.ए.वी.नेशनल स्पोर्ट्स में कुल 30 खेल खेले जाएंगे, जिसमें से 25 खेल कलस्टर स्तर पर खेले जाएंगे और पांच खेल सीधे क्षेत्रीय स्तर पर खेले जाएंगे। इनमें से एम.के. डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में जूडो, बुशो, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराटे, रेसलिंग,वेटलिफ्टिंग, शूटिंग,रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस। भवनाथपुर में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल। लातेहार में क्रिकेट,एथलेटिक्स । लोहरदगा में कबड्डी, योगा । सिमडेगा में हॉकी, बास्केटबॉल तथा गुमला में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्किपिंग रोप्स होना तय हुआ है ।

इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल्स डालटेनगंज डॉक्टर जी.एन. खान ने बताया कि डी।ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स को एस.जी.एफ.आई.ने मान्यता प्रदान किया है,जो छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। डी.ए.वी.नेशनल स्पोर्ट्स भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान को सशक्त करते हुए हर वर्ष खेलकूद का आयोजन कर देश को उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रदान करता है । इसके पूर्व छात्रों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव एवं श्री महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं । इनसे प्रेरणा लेकर डी.ए.वी के लाखों छात्र इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हैं और अपने विद्यालय,माता-पिता,राज्य और देश का मान बढ़ाते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आगंतुक अतिथियों को शुभकामना दी ।

इस बैठक में सभी विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित थे। एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल डालटेनगंज से श्री आर.के. मिश्रा, श्री विक्रम रॉय, श्री मयंक सिंह, श्री ओमकार मिश्रा , सुश्री अपर्णा पांडेय । डी.ए.वी. लातेहार से श्री कुणाल कुमार। गुमला से श्री वाल्मीकि सिंह। लोहरदगा से श्री एस. पटनायक। सिमडेगा से श्री के. बारीक। गढ़वा से श्री ए. के. मुखर्जी एवं भवनाथपुर से श्री ए.के. सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *