गस्ती दल छापेमारी में बालू लदें एक ट्रैक्टर को केतार पुलिस ने किया जब्त माफियाओ में मचा हड़कंप

गस्ती दल छापेमारी में बालू लदें एक ट्रैक्टर को केतार पुलिस ने धर दबोचा माफियाओ में मचा हड़कंप
केतार।थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने के नेतृत्व में गस्ती दल के द्वारा सोन नदी सोनवर्षा गांव से अवैध बालू उत्खनन कर ऊंचे कीमत पर बेचे जाने वाले बालू माफिया को अब खैर नहीं थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है।थाना क्षेत्र में सोन नदी एवं पंडा नदी से एनजीटी रोक के बावजूद धड़ल्ले से बालू का अवैध उत्खनन कर ऊंची कीमतों में बिक्री की जाती है।इस दौरान थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के नेतृत्व में अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।अग्रेतर करवाई के लिए प्रेषित किया गया। ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के पचाडुमर पंचायत के सोनवर्षा निवासी अनील बैठा का बताया जा रहा है। छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।