रील्स बनाने, उसके वीडियो अपलोड करने और रातोरात सोशल मीडिया पर छा जाने की ये सनक इस तरह नौजवानों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगेगी, ये सोचना भी अजीब लगता है. ऐसी ही दो घटनाएं सिरफिरे रील्स और उनके खौफनाक अंजाम की हैं. इन दो तस्वीरों में एक के किरदार अब भी जिंदा हैं. देखें वारदात.