कनाडा की संसद में दहाड़ा ‘भारतीय

कनाडा की संसद में भारतीय मूल के सांसद ने खालिस्तानी समर्थकों को जमकर धोया है. भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हवा में विमान उड़ाये जाने की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी भारत ही नहीं कनाड को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को कनाडा की संसद में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के एक साल पूरे होने पर मौन रखा गया था.
कनाडा इस समय खालिस्तानी समर्थकों का रक्षक बनकर बैठ गया है, इसी वजह से भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहे है. खालिस्तानी हरदीप सिंह की मौत के एक साल पूरे होने पर कनाडा की संसद में बरसी मनाई गई.