स्पेन में मिली 2000 साल पुरानी शराब

स्पेन में 2000 साल पुरानी शराब मिलने का दावा किया जा रहा है. एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है. यह शराब दक्षिणी स्पेन में खुदाई के दौरान अंत्येष्टि कलश मिली है. 2019 में कार्मोनो में एक घर की खुदाई के दौरान यह घटना हुई, जिसके बाद कॉर्डोबा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम ने इस पर रिसर्च शुरू की थी. अब रिसर्च पेपर सोमवार को प्रकाशित किए गए हैं.
यूनिवर्सिटी में कार्बनिक रसायन विज्ञान के प्रोफेसर और इस स्टडी के प्रमुख लेखक जोस रफेल अर्रेबोला ने कहा कि कलश में अंतिम संस्कार के अवशेष, जले हुए हाथी के दांत और करीब 4.5 लीटर लाल रंग का तरल पाया गया. जब कलश खोला गया था तो हम डर गए थे