20 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR से लेकर मुंबई-नागपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी

20 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR से लेकर मुंबई-नागपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय ने ने 20 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है। यह छापेमारी एक कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ की गई है। इन प्रमोटरों पर 20000 करोड़ रुपये से अधिक के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी को अंजाम देने का आरोप है। इस कार्रवाई के तहत दिल्ली गुरुग्राम नोएडा मुंबई और नागपुर में करीब 35 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।