NEET पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु आरोपी छात्र अनुराग यादव का रिश्तेदार है. सिकंदर यादवेंदु ने ही NEET का पेपर लीक किया था और फिर छात्रों को पेपर में आए सवालों के जवाबों को छात्रों को रटवा दिया था. कबूलनामे में पता चला कि सिकंदर यादवेंदु ने इसके लिए 30 से 40 लाख रुपये लिए थे.