तिब्बत से पानी ‘चोरी’ कर मालदीव को दे रहा चीन, ड्रैगन के दूसरे चेहरे की खुली पोल

चीन मालदीव को धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाता जा रहा है. इसलिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी बयान भी देते रहते हैं. अब चीन ने एक और नई चाल चली है, जिसमें तिब्बत का राज छिपा है. दरअसल, चीन ने इस साल तिब्बत के ग्लेशियर से 3000 मीट्रिक टन पानी मालदीव को गिफ्ट में दिया है. चीन इसे मालदीव के साथ अपनी दोस्ती बता रहा है, लेकिन इसके पीछे ड्रैगन का तिब्बत एजेंडा है, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति फंसते जा रहे हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तिब्बत के ग्लेशियर से मार्च और मई में 3000 मीट्रिक टन उपहार में दिया था. चीन के इस एजेंडे के बाद भारत भी सतर्क हो गया है. चीन तिब्बत के जल संसाधनों का दोहन कर रहा है. वहां के स्थानों के नाम भी बदल रहा है. अब भारत सरकार भी इसका जवाब देगी. वहीं, अमेरिका से एक प्रतिनिधिमंडल दलाई लामा से मिलने भारत भी आया है, इससे भी चीन को काफी परेशानी हो रही है.