पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति का आज 16/06/24 को गांधीपुर में बैठक सम्पन्न!
पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति का आज 16/06/24 को गांधीपुर में बैठक सम्पन्न!
जैसा कि विदित है बैठक का उद्देश्य दो पक्षों में जमीन विवाद का मामला को निदान हेतु था।जिसमें प्रथम पक्ष से अजीत पासवान, सुमित्रा पासवान, नन्हे पासवान, राकेश पासवान, राजेश पासवान एवं द्वितीय पक्ष से उदय साव वगैरह है!
दोनों पक्ष का बात सुनने एवं कागज का अवलोकन करने के पश्चात यह पाया गया कि अजीत पासवान 1982 में 30 डीसमील जमीन सागर साव को केवाला किए थे उसी जमीन को सागर साव के मरणोपरांत उसके पत्नी से 2012 में उदय साव के द्बारा केवाला करवाया गया लेकिन उदय साव ने जालसाजी करते हुए अपने केवाला में चौहद्दी चेंज कर दिए जबकि नियमत: सागर साव का जो चौहद्दी है वही चौहद्दी उदय साव का होना चाहिए था साथ ही गलत नकशा बनाकर जिसपर किसी का साईन मोहर नहीं है उसे केवाला में लगा दिए और केवाला कराने के लिए किसी अधीकारी से परमीशन भी नहीं लिए जबकि जनवरी 2012 से कोर्ट के निर्देश पर झारखंड में सी एन टी एकट लागू हो गया है और इनका केवाला अक्टुबर 2012 का है जो अवैध है! उसी आधार पर उदय साव द्बारा सुमित्रा पासवान एवं नन्हे पासवान के जमीन जो आपसी बंटवारा के द्बारा प्राप्त हुआ है उस पर अपना दावा कर रहे हैं जबकि उनको अजीत पासवान से दावा करना चाहिए था!
जबकि दुसरा पक्ष यह है कि स्व0 गोबिंद राम जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उसी आधार पर सरकार द्बारा उनहें लगभग 20 एकड़ जमीन भरण पोषण के लिए दिया गया था! जिसको नियमत: वो स्वयं या उनके वारीस नहीं बेच सकते हैं और अगर जो केवाला के द्बारा किसी को बेच दिए हैं वो आज भी वारीस के द्बारा शिकायत करने पर डिमांड रद्द हो जाएगा!
वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के पदाधिकारी बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किए लेकिन द्वितीय पक्ष उदय साव मानने से इंकार कर दिया और कहा कि अभी एस0 डी0 ओ0 कोर्ट में केस चल रहा है
उसका फैसला आने दीजिये उसके बाद बिचार करेंगे चूंकि आज हम अकेले है हमारे भाई लोग का भी इसमें शेयर है और उनलोग अभी मौजूद नहीं है इसलिए हम अभी कोई निर्णय नहीं ले सकते!इस तरह विवाद का कोई हल नहीं निकला और यह निर्णय लिया गया कि एस0डी0ओ0 कोर्ट के फैसले का इंतज़ार किया जाए उसके बाद फिर से एक बार बैठक किया जाएगा!
इस बैठक में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू प्रमंडल कमिटी के प्रभारी रविन्द्र पासवान, प्रमंडलीय अध्यक्ष सुनील पासवान, प्रमंडलीय महासचिव रामजी पासवान, प्रमंडल उपाध्यक्ष जीतेन्द्र पासवान एवं दिलीप पासवान (मुखीया), वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, जिला महासचिव संजय पासवान, उपाध्यक्ष अशोक पासवान एवं बिनय पासवान,संयुक्त सचिव अरविंद पासवान, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढवा जिला अध्यक्ष चंदन पासवान, जिला महासचिव रामचंद्र पासवान, पाटन प्रखण्ड उपाध्यक्ष कमलेश पासवान, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति चैनपुर प्रखण्ड कमिटी के संरक्षक संजय पासवान, मनोज पासवान, सुमित्रा पासवान, अजित पासवान, नन्हे पासवान, संजय पासवान, सरस्वती देवी, कौशल किशोर, अमरनाथ जायसवाल, धनंजय सिंह (अधिवक्ता), उदय साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे!
