BDO की बेटी ने कर ली आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में मिली संदिग्ध परिस्थिति में लाश
झारखंड के लोहरदगा से एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) अजय तिर्की की 18 साल की बेटी तमन्ना झरना तिर्की ने पिता के सरकारी क्वार्टर में शव मिला है। पिता ड्यूटी पर फील्ड में मौजूद थे, वहीं मां प्रखंड मुख्यालय के करीब ही लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। जानकारी के दौरान इसी दौरान किसी का फोन तमन्ना को आया और तमन्ना ने फोन पर बात करने के बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। अजय तिर्की करीब 6 महीने से पेशरार प्रखंड के बीडीओ हैं। यहां पद संभालने के बाद से ही वह प्रखंड कार्यालय परिसर में ही मौजूद सरकारी क्वार्टर में परिवार सहित रह रहे हैं। आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका है।
