बकरीद पर्व को लेकर नावा बाजार थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
नावा बाजार थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
>> सोशल मीडिया पर अफवाह वाले मैसेज को फारवर्ड ना करे : थाना प्रभारी चिंटू कुमार
नावा बाजार। पलामू। इस्लाम धर्मावलंबियों के त्याग ,समर्पण ,बलिदान तथा उनके आराध्य के प्रति अनन्य भक्ति को प्रदर्शित करने वाले ईद उल अजहा ( बकरीद) पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति और साैहार्द बना रहे। इसके लिए नावा बाजार थाने में शांति समिति की बैठक किया गया जिसमें शांति समिति के तमाम सदस्यों के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, थाना प्रभारी चिंटू कुमार, प्रमुख शांति देवी, उप प्रमुख खुर्शीद आलम, समाजसेवी जमालुद्दीन खान , आरिज आलम, सफीर आलम, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सोनी आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने कहा की इस पर्व में जो छिपी हुई मूल भावना है उस भावना को नजर अंदाज कर कुछ असामाजिक तत्त्व समाज में नफरत फैलाने का काम करते है। ताकि शांति और व्यवस्था भंग हो। इसलिए त्याग और बलिदान के इस पवित्र पर्व को मनाने के अतिरिक्त भी कई सावधानियां बरतनी आवश्यक होती है। जानवर के कुर्बानी पर्दे में करनी चाहिए ताकि किसी की भावना आहत ना हो। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने कहा कि मस्जिद और उससे जुड़े हुए कमेटी के लोगों का दायित्व है कि कुर्बानी के बाद जो अवशिष्ट पदार्थ जानवरों के बच जाते हैं, उसे एक सुनिश्चित स्थान पर गड्ढे में डाला जाए ताकि कुत्ते वहां तक न पहुंच सकें। थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने कहा बकरीद पर्व आपसी सद्भाव व प्रेम को दर्शाता है। लिहाजा ऐसी कोशिश हो कि नावा बाजार क्षेत्र से लोगो को भाईचारा व प्रेम का संदेश मिले। साथ ही उन्होंने कहा की ईद- उल – अजहा बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए सभी की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहार की पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
प्रमुख शांति देवी ने कही की नावा
बाजार क्षेत्र का इतिहास रहा कि हिदू-मुस्लिम हर पर्व साथ मनाते हैं। उप प्रमुख खुर्शीद आलम ने शायराना अंदाज़ में आपसी भाईचारा पर प्रकाश डाले। समाजसेवी जमालुद्दीन खान ने कहा त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देते हुए सभी की भावनाओं का सम्मान करे। बैठक का संचालन शांति समिति के यासीन खान ने किया। बैठक में अशोक भुइयां, निर्मल यादव के साथ के कई लोग मौजूद थे।
