मोटरयान दुर्घटना को लेकर 8 जून को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है
मोटरयान दुर्घटना को लेकर 8 जून को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है।सिविल कोर्ट गुमला में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों तथा अधिवक्ताओं के साथ लगातार बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है। इसी क्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अध्यक्षता में आज दिनांक 28 मई को एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के नोडल ऑफिसर अब्दुल हादी ,उक्त कंपनी के अधिवक्ता राजबल्लव मिश्रा एवं उन सभी संबंधित न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित हुए ।माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आगामी 8 जून को होने वाले विशेष लोक अदालत में समझौते के आधार पर मोटरयान दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाना है ।इसलिए अधिक से अधिक संख्या में उक्त मामले से संबंधित मामलों का निष्पादन कराएं , जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके तथा उनके मामले त्वरित गति से निष्पादन हो सके। इस बैठक में प्रधान कुटुंब न्यायाधीश शेषनाथ सिंह एडीजे प्रथम प्रेम शंकर, एडीजे द्वितीय मनोज शर्मा , एडीजे तृतीया भूपेश कुमार खुराना ,एडीजे चतुर्थ संजीव भाटिया,अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता नवनीत पांडे, हविंदर साहू ,अजय कुमार पपलू ,बीके शुक्ला इत्यादि उपस्थित थे ।
