चोरी के सामान के साथ राजू डोम गिरफ्तार, तीन फरार

विगत 5 मई को दीपू कुमार गुमा ने शहर थाने में अपने दुकान के गल्ले से खुदरा पैसा व चांदी के सिक्कों के चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसके अलावे बाजार स्थित अन्य दो दुकानों में भी चोरी हुई थी। जिसके आलोक में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुमार उर्फ राजू कुमार उर्फ कुकु डोम पिता स्व० राजबली राम, निवासी कुण्ड मोहल्ला जे०पी० क्लिनिक के पास, थाना शहर जिला पलामू के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कांड में चोरी गये चांदी का 3 अदद सिक्का एवं चोरी में प्रयुक्त किये गये लोहे का सब्बल को पुलिस ने बरामद किया। उसने बताया कि इस घटना में 4 अपराधी शामिल थें। जिसके बाद पुलिस फरार अन्य 3 अपराधियों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये अन्य सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी कर रही है। इधर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में देवव्रत पौद्दार, पु०नि० सह थाना प्रभारी पु०अ०नि० संगीता झा, शहर थाना, स०अ०नि० इन्द्रदेव पासवान, प्रभारी TOP-1 शहर थाना पलामू एवम् जवान शामिल थें।