नक्सलियों ने दुरूप गांव में बीएसएनएल टावर निर्माण कार्य कराया बंद

नक्सलियों ने दुरूप गांव में बीएसएनएल टावर निर्माण कार्य कराया बंद
महुआडांड़ नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम दुरूप में बीएसएनएल फोन टॉवर निर्माण कार्य चल रहा था।जिसे लेकर गुरुवार रात साढ़े दस बजे 10 से 12 की माओवादी संगठन के द्वारा टॉवर निर्माण कार्य में लगे मजदूर के डेरा दुरूप पंचायत भवन पहुंच कर कार्य बंद करने की बात कही।डरे सहमे मजदूर निर्माण कार्य नहीं कर रहे है।आम लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस की गतिवधि बढ़ने पिछले तीन माह करीब इस क्षेत्र में माओवादी संगठन का हलचल नहीं था जैसे ही चुनाव संपन्न हुई। फिर से माओवादी संगठन सक्रिय हो गई। जिसे क्षेत्र में भय व्याप्त है।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।