माइक्रो फाइनेंस कंपनी से प्रताड़ित होने के बाद महिला की हुई मौत
माइक्रोफाइनेंस कंपनी से प्रताड़ित होने के बाद महिला की हुई मौत
माइक्रो फाइनेंस कंपनी नाम सुनते ही एक ख्याल मन में आता है यदि आपको लोन चाहिए तो आप यहां से ले लीजिए लोन तो मिल जाएगी यदि आप अति गरीब है तबके लोन लेने के लिए माइक्रो फाइनेंस कंपनी वाले किसी भी हद तक जाकर गरीबों का दोहन कर सके माइक्रो फाइनेंस कंपनी से संबंधित ताजा मामला।
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का जहां एक गरीब परिवार को प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन दिया गया। परिवार गरीब तबके से आते थे इसीलिए लोन भरने में उन्हें काफी परेशानी होती थी। क्योंकि लोन की रिकवरी प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा साप्ताहिक रूप से की जाती थी। और जिस समय साप्ताहिक रूप में पैसा देने में लोगों के द्वारा देर होती तो माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ओर से गए कर्मियों के द्वारा उन्हें अपशब्द बोलकर बेइज्जत करने का काम किया जाता है।
एक समय ऐसा आया कि लोन लिए परिवार के पास पैसे नहीं होने की वजह से प्रयत्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ओर से पैसा रिकवरी के लिए गए एजेंट के द्वारा सड़क पर अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए लोन की रिकवरी करने की बात कही जा रही थी इसी बीच ननकी देवी महिला लोन ली थी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के अभद्र और अमर्यादित भाषा को सड़क पर सुन वही नीचे गिर गई।
इसके बाद महिला की मृत्यु हो जाती है।
परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट के द्वारा आए दिन रात्रि में पैसा रिकवरी करना साथ ही यदि पैसा देने में कुछ देर हो जाए तो अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग कर लोगों को प्रताड़ित करते हैं जिसका खामियाजा लोग या तो आत्महत्या करते हैं या घर छोड़कर भाग जाते हैं।
माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर के द्वारा बताया गया कि एजेंटो के द्वारा जो काम किया जाता है वह गलत है।
