मरहूम फिरोज अंसारी के माता रहिमन बीबी को दुर्घटना बीमा के तहत 1 लाख रुपया का चेक प्रदान किया
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बेंगाबाद निवासी
मरहूम फिरोज अंसारी के माता रहिमन बीबी को दुर्घटना बीमा के तहत 1 लाख रुपया का चेक प्रदान किया . ज्ञात हो कि मरहूम फिरोज अंसारी की गत 3 जून 2023 को गांडेय रोड में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. बुधवार को बेंगाबाद के कजरो में कार्यक्रम में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ZM राजीव रंजन और ZTM विशाल भादानी डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक भादानी के द्वारा मृतक के परिवार को एक लाख का चेक परदान किया गया
मालूम हो कि फिरोज अंसारी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में अपना बचत खाता खुलवाया था , जिसके तहत बैंक ने अपने ग्राहक की 100 की जमा राशि में 1लाख तथा 500 के जमा राशि में 5 लाख का निशुल्क दुर्घटना बीमा राशि प्रदान करती है
