किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहा है ओवर ब्रिज के निचे जमा डेढ़ फीट पानी
गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र की समस्या को किसी भी जन प्रतिनिधि या फिर जिला प्रशासन के अधिकारी या फिर चुनावी नारे लगाने वाले नेताओं की नजर नहीं पड़ी अगर नजर पड़ी है तो देश के चौथे स्तंभ की,
यह है गिरिडीह चित्तरडीह मुख्य मार्ग जिसमें पचम्बा बुढ़वा तालाब के पास रेलवे ओवर ब्रिज बनी हुई है जहां लगभग एक से डेढ़ फीट पानी जमी रहती है और प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ बड़े छोटे हर तरह के नेता इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन इस पानी में तैरना सब पसंद करते हैं लेकिन समस्या का हल निकालने का प्रयास कोई नहीं कर रहे हैं। शायद यह ओवरब्रिज का जलजमाव किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही दुरुस्त हो पाएगा।
