सो रही पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या, पूरी रात शव के पास बैठा रहा पति
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति ने सो रही पत्नी की फावड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद पूरी रात शव के पास बैठा रहा. सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि आरोपी ने शराब के नशे में हत्या को अंजाम दिया. वह शराब पीने का आदी था और हर दिन पत्नी से झगड़ा करता था.
