क्राइम ब्रांच की रेड बताकर घर में घुसे, 25 लाख लूटकर फरार

मुंबई में फिल्म ‘Special 26’ जैसी घटना सामने आई है. यहां छह बदमाश मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच बनकर एक मशहूर कैफे मालिक के घर में घुस गए और 25 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. पीड़ित को कुछ संदेह हुआ तो नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा और जानकारी ली तो पूरा मामला खुल गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.