बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में मनाया गया विश्व नर्स दिवस

बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में विश्व नर्स दिवस मनायी गयी।नर्स दिवस के अवसर पर नर्स अनीता भेंगरा ,मेरी मिंज ,संगीता कुमारी, अनीता कुमारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की।संचालन संजय कुमार ने किया।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं की मेरुदंड हैं नर्स बहने। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्स बहनो का काफ़ी योगदान रहता है। कॅरोना महामारी के दौर में लोग अपने खून के रिश्ते से मिलने में कतराते थे।वहीं नर्स बहने विपरीत परिस्थिति में लोगों की सेवा करती रहीं।नर्स के बिना स्वास्थ्य सेवा अधूरी है। ये सभी अस्पताल के रीढ़ होते हैं।फोलोरेन्स नाइटिंगल के जयंती के अवसर पर नर्स दिवस मनायी जाती है। नाइटिंगल दया और सेवा के प्रीतिमूर्ति थी।जिनका जन्म 12 मई 1820ई को इटली में हुआ था।स्वक्षता व स्वास्थ्य सेवा को लेकर नाइटिंगल विचार आज भी प्रासंगिक है।कोरोना महामारी में करोड़ो लोगों को जान बचाने में नर्सों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। मै सभी नर्स बहनों को सलाम व नमन करता हूँ। इस अवसर पर ननहक सिंह ,मनोज सिंह, जयपाल मोची ,प्रदुम्न तिवारी ,कृष्णा राम,जशवंत कुमार, विनय राम,संजय चौरसिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रभा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित की।