पूर्व विधायक का अत्याचार गरीब विधवा महिला का घर ठहाया
पूर्व विधायक का अत्याचार गरीब विधवा महिला का घर ठहाया
एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री गरीबों को घर मुहैया कराने का अभियान चला रखा है तो दूसरी तरफ भाजपा के ही पूर्व विधायक प्रधानमंत्री के इस देश व्यापी कार्यक्रम पर पानी फेर रहे हैं और एक गरीब विधवा को बेघर कर रहे हैं । यह पूरा मामला —–
भागमती देवी पति स्व. रामविलास साह, कमरनगंज थाना इंदरपुरी जिला रोहतास
पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने की फ़िराक में है एक तरफ जहां इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई है तो दूसरी तरफ अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा विधायक के उपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामला इस हद तक जा चुका है कि पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि कल दर्ज हुए एफआईआर के बाद आज विधायक के गुंडों द्वारा महिला और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की गई है और उन्हें केस वापस लेने के लिए कहा गया है और बोला गया है कि अगर केस वापस नहीं लिया गया तो इसका बहुत बुरा परिणाम होगा।
