लातेहार विधायक पहुंचे बालूमाथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक।

0

लातेहार विधायक पहुंचे बालूमाथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक।

देश की जनता जाग चुकी है इस बार भाजपा की सफाया तय : बैद्यनाथ

 

बालूमाथ : विधायक बैद्यनाथ राम गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के साथ प्रखंड स्थित होटल कजरिया पहुंच कर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत का गुरु मंत्र दिया। बैठक के दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि यह चुनाव संविधान बढ़ाने का चुनाव है। देश में महंगाई रोकने का चुनाव है यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा हम सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण एक होकर केंद्र की नफरत वाली सरकार को उखाड़ फेके। हम सभी धर्म और जाति पर ना जाकर देश को विकास के प्रगति पर ले जाने के लिए चतरा लोकसभा के हर एक घर में पहुंचकर महागठबंधन के द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र को बताते हुए ग्रामीणों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने का अपील करें ताकि हम चतरा लोकसभा भारी मतों से जीत सकें। इस मौके पर लातेहार जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण दुबे,झामुमो जिला सचिव समसूल होदा,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मोतिउर रहमान,पंकज तिवारी,आफताब आलम,यूथ कांग्रेस के चतरा लोकसभा पूर्व अध्यक्ष मो० जफर आलम, मोहम्मद जुबैर,अंकित पांडेय, पडहा राजा प्रभुदयाल उरांव,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, उपेंद्र यादव,अरविंद यादव,प्रदीप गंझू, ईश्वर उरांव,दीपक यादव, राजेश यादव, श्याम सुंदर यादव, मो० इमरान, अबूल भाई,पंकज सिन्हा,लल्लू उरांव, धर्मजीत भुइयां,रिना उरांइन, देवंती देवी सहित महागठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *