निरसा पुलिस ने अवैध बालू लोड चार हाइवा को मुराईडीह में जप्त किया

निरसा पुलिस ने अवैध बालू लोड चार हाइवा को मुराईडीह में जप्त किय्या , पूर्वी टुंडी के सीओ द्वारा प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी
धनबाद : निरसा गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा की पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुराईडीह में छापामारी कर अवैध बालू लोड चार हाइवा को पकड़ा ।
प्राप्त समाचार के अनुसार निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनजीत कुमार को गोपनीय सूचना मिली कि बैजरा नदी घाट से अवैध रूप से बालू लोड चार हाइवा न0 जे एच 10 ए एफ 8415,
जे एच 10 ए के 8042,जे एच 10 बी डी 2522 एवं जे एच 10 डब्लू 6536 को मुराईडीह में पकड़ा जब हाइवा गंतब्य की ओर जा रहा था । थाना प्रभारी दलबल के साथ छापामारी का नेतृत्व कर रहे थे । इस सम्बंध में पूर्वी टुंडी के अंचलाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है ।
सम्पर्क करने पर थाना प्रभारी श्री कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये कहा कि पुलिस को आते देख हाइवा के चालक वाहन को छोड़ फरार हो गए किसी की गिरफ्तारी नही है । उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध के विरुद्ध लगातार करवाई की जा रही है आगे भी जारी रहेगा ।